Admob Earning Tricks in Hindi - Technology is our Future

Latest

Thursday, September 13, 2018

Admob Earning Tricks in Hindi

Admob Earning Tricks

make_money_online
नमस्ते दोस्तों | आज के इस Blog में आपको बताने वाला हु की Android Apps बना के कैसे आप महीने के आराम से 10000 कमा सकते है वो भी सिर्फ थोड़ी सी मेहनत करके तो चलिए शुरू करते है | सबसे पहले मैं आपको बता दू की आज के इस दौर में Android apps बनाना बहुत ही आसान है बस आपको थोड़ा बहुत इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए इसमें आपको ना किसी programming language की जरुरत है ना की किसी डेवलपर की जो आपको apps बना के दे बस थोड़ा सा मेहनत करोगे आपको खुद ही apps बनाना आ जायेगा जो भी tools होते है बस उनको Drag &Drop करने की जरुरत होती है | मैं आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहा से आप सिर्फ रजिस्ट्रेशन करके वहां से अपना खुद का app बना सकते है | अब सवाल आता है की अगर आप app बना भी लिए तो पैसे कैसे मिलेंगे तो सब कुछ मैं आपको आज के इस blog में बताने वाला हु | जैसा की आप सब को पता ही होगा की हम जो भी app Playstore से download करते है और उसे use करते है तो उसमे कुछ Advertise आते है तो बस आप समझ ही गए होंगे की पैसे कैसे मिलेंगे जी हां Advertise से जो आपके App में लगा होगा और ये सब कुछ करेंगे आप अब आप से सोच रहे होंगे की मैंने तो कभी कोई app बनाया नहीं तो मुझे कैसे पता होगा की कैसे बनता है और इसको कैसे प्लेस्टोरे पर रखना है जिससे की लोग इसे ज्यादा से ज्यादा download कर सके वो भी फ्री में | अब एक main point जो की मई आपको बता दू की आपको अगर प्लेस्टोरे पर app रखना है तो उसके लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे रुकिए tension वाली कोई बात नहीं है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है मैं हु ना आप app बनाओ मैं आपका app प्लेस्टोरे पर होस्ट करूँगा अगर आप प्ले स्टोर पर नहीं भी रखना चाहते हो अपने App को तो भी problem नहीं है आप aap बनाओ और Family में दोस्तों के साथ शेयर करो पहले response देखो कैसा आ रहा है फिर आप सोचो आपको क्या करना है | वैसे मेरे हिसाब से अगर आप प्ले स्टोर पर app होस्ट करते है तो उसमे आपको डबल फायदा होता है एक तो आपके जानने वाले डाउनलोड तो करेंगे ही App को और जो आपको नहीं जानते वो भी download करेंगे तो ये फायदा मिल जाता है आपको | अब आप सोच रहे होंगे की application कौन सा बनाया जाये तो मैं आपको कुछ idea दे देता हु की आप किस types के application बनाये | आप Browser बना सकते है कोई छोटा सा गेम जैसा | अगर आप Blog लिखते है तो उसको भी application के अंदर कन्वर्ट कर सकते जिससे लोग आपका application डाउनलोड करेंगे और जो भी अपने blog पर post किया है वो सब आपके application में देख सकते है | अब बात आती है की एप्लीकेशन में ads कैसे लगाए तो ये बहुत आसान है बस आपके पास एक email id होनी चाहिए गूगल की बस काम बन गया | मान लिया की आपके पास जरूर होगा तो चलिए अब Step by step चालू करते है | सबसे पहले आप एक Gmail id बना लीजिये | उसके बाद Admob में Signup करना पड़ेगा उसका लिंक मैंने दिया है उसपे क्लिक करके ID बना सकते है अगर आपको नहीं पता कैसे ID बनाना है तो मैं एक और ब्लॉग लिख दूंगा की कैसे ID बनाते है Admob में | Click Here ID बन जाने के बाद आपको आपका Admob अकाउंट हो जायेगा उसके बाद उसमे Left hand side में आपको Apps दिखेगा उसपे क्लिक करे उसके बाद नई page खुलेगा उसपे add your first app पर click करे उसके बाद पूछेगा की आपका app playstore पर है की नहीं अगर होतो yes करे नहीं तो no पर फिर apne app का नाम डाले और android पर क्लिक करे और add कर दे | बिना app create किये बिना आपको app ID नहीं मिलेगा अब क्रिएट add unit पर क्लिक करे यहाँ पर आपको decide करना है की किस टाइप का ads आपको रखना है app के लिए select करने के बाद add unit नाम डालना है create adunit पर क्लिक कर दे अब आपको adunit मिल जायेगा अब ये adunit आपको अपने application में डालना होगा | ये तो बात हुई की कैसे admob id बनाना है और कैसे adunit पाना है | अब बात करते है की application kaise बनानी है तो ये भी बिलकुल सिंपल है |

No comments:

Post a Comment