how to create a blog for free and make money (Hindi) - Technology is our Future

Latest

Friday, September 14, 2018

how to create a blog for free and make money (Hindi)


how to create a blog for free and make money

create blog
हेलो दोस्तों, आज मैं आपको ब्लॉग बनाना सिखाऊंगा आज के इस Blog में हम सीखेंगे की ब्लॉग कैसे बनाते है वो भी free और आप free blog बना के अच्छी income कर सकते है वो भी घर बैठे बिना किसी investment के तो चलिए सुरु करते है | अगर आप थोड़ा सा टाइम रोज दे तो आप पार्ट टाइम में अच्छा इनकम कर सकते है ये depend करता है आपके performance के ऊपर की आप कितना अच्छा लिख सकते है और हां अगर आप लम्बे समय के लिए करना चाहते है तो एक बात आपको याद रखनी होगी की आपको कॉपी नहीं करनी है सब content आपके खुद के होने चाहिए जिससे क्या होगा की यूजर को आपके ऊपर विश्वास होगा और आपका ब्लॉग हिट हो जायेगा और अगर ब्लॉग हिट हो गया तो आपको अच्छी इनकम हो सकती है वो भी बिना किसी investment के सबसे पहले मैं आपको बता दू की ब्लॉग चालू करने से पहले आपको topic decide करना होगा की आपको किस topic पर ब्लॉग लिखना है | उसके बाद आपको प्लेटफार्म की blogging किसपे करनी है mostly हमारे पास blogger.com और wordpress आज मैं आपको blogger.com पर कैसे blog बनाना है वो बताऊंगा | जो फ्री की वेबसाइट होती है उसकी कुछ लिमिट होती है जैसे की उसका subdomain use करना पड़ता है पूरा control नहीं मिलता हमको | सही है अब सब कुछ हमको फ्री में नहीं मिल सकता है अगर आपको subdomain नहीं चाहिए तो आप कभी भी डोमेन खरीद सकते वो आप पर dipend करता है | चलिए step by step sikhte है कैसे ब्लॉग बनाना है |
1.सबसे पहले आपको एक ईमेल ID बनानी होगी gmail की मेरे ख्याल से आज कल तो सबके पास email ID होगी और अगर नहीं है तो no problem यहाँ https://accounts.google.com/ जाके ईमेल बना लो simple है |
2.Email बन जाने के बाद सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना होगा वह Create a blog पर क्लीक करे अब अपनी ईमेल ID से Login करे अब countinue to blogger पर क्लिक करे |
3.अब आपको अब आपको ब्लॉग का title select करना है उसके निचे आपको address का option hoga उसमे आपको blog का address डालना होगा ऐसा address जो पहले से ना हो |
4.उसके बाद आपको theme select करना होगा जो की बाद में आप चेंज कर सकते है उसके बाद create blog पर क्लिक करे | अब आपका ब्लॉग रेडी हो गया अब बस आपको उसको design करना है ब्लॉग को और atractive बनाना है जिससे देखने में अच्छा लगे जैसा की मैंने ये अपना blog design किया है | ये तो बात हुई blogger पर कैसे ब्लॉग क्रिएट करे Next मई आपको बताऊंगा की wordpress में ब्लॉग कैसे बनाये ये भी बिलकुल आसान है बस फर्क सिर्फ इतना है की इसमें आपको बहुत सारे options मिलेंगे जो की किसी और blogger platform पर नहीं मिलता और इसकी manage करना भी आसान होता है अगर आपको और डिटेल में चाहिए की ब्लॉग कैसे design करना है या फिर theme कैसे सेट करना है तो मैं एक ब्लॉग पुरे डिटेल्स में लिखूंगा | अगर आपको ये blog अच्छा लगा होतो कमेंट में जरूर बताये और ब्लॉग को शेयर करे | जय हिन्द |

1 comment: